चम्बा, भूषण गुरुंग
डलहौजी-खजियार मार्ग पर लक्कड़मंडी नामक स्थान पर सोमवार देर शाम को पर्यटकों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही कि सडक़ से नीचे पलटने के बाद कार कुछ ही दूरी पर जाकर रुक गई। स्थानीय लोग हादसा होता देख फौरन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि कार में पंजाब के पांच पर्यटक सवार थे, जिनमें से कि तीन पर्यटकों को हादसे में चोटें आईं हैं, जबकि दो पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
हादसे में घायल हुए पर्यटकों की पहचान रणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह व जगजीत तीनों निवासी न्यू शहीद उद्यम सिंह नगर सुल्तानपुर विंद अमृतसर के तौर पर हुई है। रणजीत सिंह के कंधे की हड्डी में चोट लगी है, जबकि अन्य दो घाटलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।