डाडासीबा में आयोजित किए जा रहे ट्रेड फेयर के विरोध में स्थानिय व्यापार मंडल सड़कों पर उतर आया है। वहीं ट्रेड फेयर के विरोध में जहां व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा के नेतृत्व मे वीरवार करीब 150 दुकानदारों ने डाडासीबा बाजार में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
डाडासीबा- आशीष कुमार
डाडासीबा में आयोजित किए जा रहे ट्रेड फेयर के विरोध में स्थानिय व्यापार मंडल सड़कों पर उतर आया है। वहीं ट्रेड फेयर के विरोध में जहां व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा के नेतृत्व मे वीरवार करीब 150 दुकानदारों ने डाडासीबा बाजार में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वहीं स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम देहरा को ज्ञापन भेजा गया है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोगा व अन्य तमाम पदाधिकारियों का कहना है कि यहां ट्रेड फेयर मेला लगाने की तैयारियां चल रही है।
यह ट्रेड फेयर मेला लगभग एक महीने तक चलेगा जिससे डाडासीबा के स्थानीय छोटे बडे दुकानदार तो प्रभावित होंगे ही। लेकिन इसका बुरा असर साथ लगते 20 गांवों के छोटे दुकानदारों के कारोबार पर भी पडे़गा। वहीं व्यापार मंडल के सचिव सुनील शर्मा का कहना है कि दुकानदार पहले ही कोरोना महामारी के कारण तंगहाली के दौर से गुजर रहा है और अगर यह ट्रेड फेयर मेला लगता है तो उक्त कारोबारियों की नौबत भुखमरी के कगार तक पहुंच जाएगी।
व्यापार मंडल के उप प्रधान सूरज वर्मा ने बताया जैसे आप जानते हैं कि यह ट्रेड फेयर मेला प्रशासन की अनुमति के बिना लग रहा है और पंचायत ने ट्रेड फेयर मेला लगाने की अनुमति दी है जोकि करोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। त्योहारी सीजन में यह मेला लगना व्यापारियों के ऊपर दोहरी मार है प्रशासन इसे तुरंत रद्द करें।
दुकानदारों ने एसडीएम से की है यह मांग
व्यापार मंडल व स्थानीय तमाम दुकानदारों ने एसडीएम देहरा से मांग की है कि जनहित में इस ट्रेड फेयर मेला को रोकने के आदेश दिए जाएं। इस रैली में शामिल व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा, सचिव सुनील शर्मा, सूरज वर्मा, रितेश शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा, राजीव मन्हास, अजय सोनी, राजकुमार, प्रवीण मेहता, सुनील कुमार पाधा, गुरपाल सिंह, हैप्पी महिंद्र वालिया, रजत सूद, रविंदर सोनी, आकाश, मनीष मनहास, सतीश कुमार, गुरमीत, रूपेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सिंह व सोनू मेहरा आदि व्यापारी शामिल रहे।