ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, शव की हालत इतनी खराब कि वाहन के नंबर से हुई पहचान, लोगों ने NH किया जाम

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में शिमला–मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी उपमंडल के भड़ोली चौक के पास एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी और फिर फरार हो गया।

हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भड़ोली निवासी सन्नी चौधरी (34) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि सन्नी अविवाहित था और किसी काम से भड़ोली बाजार से घर लौट रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शव की पहचान स्कूटी नंबर से की जा सकी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

मौके पर “SDM ज्वालामुखी मुर्दाबाद” के नारे गूंज उठे। करीब 40 मिनट तक शिमला–मटौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही‌। लोगों ने कहा कि जब तक ट्रक चालक गिरफ्तार नहीं होता, वे सड़क नहीं खोलेंगे।

इसी दौरान बीजेपी नेता रजनीश धवाला मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा— “मैं भी आपका बेटा हूं, आपके दुख में पूरी तरह साथ खड़ा रहूंगा। इस परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।”

डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और नियमानुसार कार्रवाई जारी है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भड़ोली चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...