आईआईटी मंडी 33वें, शूलिनी यूनिवर्सिटी 70वें स्थान पर रही
शिमला – नितिश पठानियां
देश भर की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश के मात्र दो संस्थानों ने टॉप-100 में जगह बनाई है। इसमें आईआईटी मंडी को इंजीनियरिंग कालेजों में 33वां स्थान मिला है। वहीं शूलिनी यूनिवर्सिटी ने ओवरआल रैकिंग में 70वें नंबर पर जगह बनाई है।
इसके अलावा हिमाचल सरकार का कोई भी संस्थान इस बार एनआईआरएफ रैकिंग में टॉप-100 में जगह नहीं बना पाया है। एचपीयू इस बार भी टॉप -100 की लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रही है।
रैंकिंग में गिरावट पर एचपीयू के छात्र संगठनों ने कई सवाल उठाए हैं। इनका कहना है कि ए-ग्रेड यूनिवर्सिटी होने के बावजूद यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि यहां लाइब्रेरी में बैठने की पर्याप्त सुविधा नहीं है। होस्टलों की हालत खराब है।
एचपीयू एक बार फिर शीर्ष 100 में नहीं
एचपीयू इस बार भी टॉप-100 संस्थानों में जगह नहीं बना पाया है। 2020 से लेकर एचपीयू का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। 2020 में हुए सर्वे में एचपीयू का 169 रैंक था। 2021 में एचपीयू टॉप-200 की लिस्ट से बाहर हुआ। 2022 में भी यूजीसी नेक से पुन: ए ग्रेड पाने में सफल रहा, लेकिन इस बार भी टॉप-100 में अपनी जगह नहीं बना पाया है।