टेंपो व थ्री व्हीलर के बीच जोरदार भिड़ंत, 37 वर्षीय चालक की दर्दनाक मौत
ऊना – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां टेंपो व थ्री व्हीलर के बीच जोरदार भिड़ंत में 37 वर्षीय थ्री व्हीलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक की पहचान राजीव कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी अप्पर अरनियाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजीव कुमार निवासी अप्पर अरनियाला मंगलवार रात्रि को थ्री व्हीलर में मेहतपुर से ऊना की ओर आ रहा था। रक्कड़ कॉलोनी के समीप एक बाइक को बचाते हुए टेंपो के साथ थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई। हादसे में थ्री व्हीलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के बोल
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

