टीजीटी अध्यापक ने डेढ़ साल से नहीं ली कोई क्लास, स्कूल प्रबंधन समिति ने अध्यापक के खिलाफ खोला मोर्चा

--Advertisement--

ज्वाली – शिवू ठाकुर                                                                    

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नानाहार में कार्यरत टीजीटी (नॉन मेडिकल) द्वारा पिछले करीबन डेढ़ साल से छठी कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के बच्चों को न पढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है तथा अब स्कूल प्रबंधन समिति ने टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

स्कूल प्रबंधन समिति नानाहार की बैठक समिति अध्यक्षा रीता देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी ने विशेषतौर पर शिरकत की। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति ने आरोप लगाया कि टीचर राजीव कुमार स्कूल तो आता है लेकिन पिछले करीबन डेढ़ साल से बच्चों को पढ़ाने क्लास में नहीं जाता है जिस कारण बच्चों की मैथ्स की पढ़ाई बाधित हो रही है। मैथ्स में बच्चे काफी कमजोर हो गए हैं तथा अभिभावक भी अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।

स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि उक्त टीचर एसएमसी कमेटी के अलावा अकसर ही बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार करता है। उक्त टीचर हमेशा ही डिप्रेशन में दिखता है। एसएमसी ने आरोप लगाया कि उक्त टीचर अपना दबदबा दिखाता है और धमकी देता है कि आप मेरा कुछ भी नहीं कर सकते हो।

स्कूल प्रबन्धन समिति ने कहा कि जानबूझ ही टीचर अपने क्लासिस नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि हमने इसकी शिकायत कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार सहित डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग को भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा विभाग से मांग की है कि उक्त टीचर को स्कूल से अन्य किसी स्कूल में ट्रांसफर किया जाए तथा ड्यूटी में कोताही बरतने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

प्रिंसिपल मीनाक्षी के बोल

इस बारे में स्कूल प्रिंसिपल मीनाक्षी ने कहा कि मैंने अभी हाल ही में ज्वाइन किया है लेकिन मेरे कहने के बाद भी उक्त टीचर क्लासिस लगाने नहीं गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति ने भी इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शिकायत को आगामी कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...