मरीजों सहित तीमारदारों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें, सामान पहुंचाने में भी आ रहीं मुश्किलें।
कांगड़ा – राजीव जसवाल
डाक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी की तीनों लिफ्टें एक महीने से खराब पड़ी हुई हैं।
इसके कारण मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें धरातल से चौथी मंजिल तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार के बाद रैंप या सीढिय़ों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सुपर स्पेशियलिटी में ऑनकोलॉजी नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलोजी, सीटीवीएस, कैथ लैब, गैस्ट्रोलॉजी, एंडोक्रोनोलॉजी और हैप्टोमोलॉजी विभाग स्थित हैं और प्रतिदिन लगभग हजार से ज्यादा मरीज इन विभागों में अपना उपचार करने के लिए पहुंचते हैं।
कुछ मरीज चलने फिरने में असमर्थ होते हैं और उन्हें ऊपर की मंजिलों में स्थित विभागों में जाने के लिए लिफ्ट्स की अति आवश्यकता होती है।
दूसरी तरफ मेडिकल स्टोर की लिफ्ट सहित अन्य दो लिफ्टें भी बंद पड़ी हैं। इसके कारण वार्ड ब्वॉयज को भारी सिलेंडरों सहित ऑपरेशन के सामान को कंधे पर उठाकर चौथी मंजिल तथा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तक पहुंचाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं, मेडीकल स्टोर की सीढियां भारी सिलेंडरों के कारण टूट गई हैं। दूसरी तरफ स्टाफ की लिफ्ट लगभग एक साल से बंद पड़ी है।
प्रशासन का कहना है कि लिफ्टों का मरम्मत कार्य चल रहा है। थोड़ा समय लगेगा, परंतु जल्द लिफ्टों को ठीक कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा असुविधा न हो।