वर्तमान में स्टाफ की कमी के कारण होती है मरीजों को दिक्कतें, उप-तहसील भड़ोली के लिए भी विभिन्न श्रेणियों के 8 पद सृजित
काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में जल्द स्टाफ की किल्लत दूर होगी। प्रदेश सरकार टांडा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न श्रेणियों के 462 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।
स्टाफ की कमी के कारण मेडिकल काॅलेज में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। अब नए पद सृजित होने से मौजूदा स्टाफ और अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी।
विभिन्न श्रेणियों के 462 सृजित पदों में चिकित्सा अधिकारियों के 14 पद और मनोचिकित्सक तथा क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक के चार-चार पद, स्टाफ नर्स के 300, रेडियोग्राफर के दो, वार्ड बॉय के 47, ऑपरेशन थियेटर सहायक के चार, ट्रांसप्लांट कोआर्डिनेटर के दो, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 10, चतुर्थ श्रेणी के 5, सफाई कर्मचारियों के 40, जबकि सुरक्षा गार्ड के 30 पद शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त बैठक में मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में नई बनाई गई उप-तहसील भड़ोली के लिए विभिन्न श्रेणियों के आठ पद सृजित कर भरने की स्वीकृति दी।