काँगड़ा – राजीव जस्वाल
डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल में लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में ऑफिस के पिछली तरफ मृत अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टांडा अस्पताल के परिसर में स्थित लोक निर्माण विभाग का टी मेट प्रवीण कुमार ऑफिस के पिछली तरफ बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था।
प्रवीण कुमार मुंदला गांव का निवासी है और लोक निर्माण विभाग में टी मेट के पद पर कार्यरत है। प्रवीण कुमार दोपहर तक टांडा अस्पताल परिसर में स्थित एसबीआई बैंक के बाहर देखा गया था लेकिन उसके बाद शाम के समय किसी ने सूचित किया कि पिछली तरफ एक व्यक्ति पडा हुआ है। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के जेई अभिषेक कुमार चौहान ने पहुंच कर पुलिस को सुचित किया।
एएसआई राकेश कुमार के बोल
पुलिस चौकी टांडा के एएसआई राकेश कुमार ने बताया की लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी टी मेट प्रवीण कुमार के शव को कब्जे में ले लिया है । पोस्टमॉर्टम के बाद ही कारण का पता लगेगा।