कांगड़ा- राजीव जसवाल
डॉक्टर टीचर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ मुकुल भटनागर ने कहा कि 10 फरवरी से डॉक्टर रोजाना दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे जो कि 1 सप्ताह तक चलेगी।
टांडा के प्रधानाचार्य ने अवगत करवाते हुए कहा कि 10 फरवरी से हड़ताल का फैसला अपनी मांगों की लगातार अनदेखी से नाराज हो कर लिया गया है।
बैठक में टाइम कोर्ट के उपाध्यक्ष डॉ अमित जोशी, महासचिव डॉ स्वतंत्र गुप्ता, सचिव डॉ सुषमा स्वराज, कोषाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष गौतम, सचिव डॉक्टर सुमन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ विपिन, डॉ पुनीत, डॉ विक्रम शाह, डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने प्रधानाचार्य को बताया कि सरकार ने इनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वह इस संघर्ष को और तेज कर देंगे, यह 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल एक सप्ताह के लिए सुबह 9:30 से 11:30 तक चलेगी ।
उन्होंने कहा कि यदि फिर भी प्रदेश सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो रणनीति तैयार की जाएगी।
उधर टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भानु अवस्थी ने शिक्षकों की हड़ताल के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च शिमला को अवगत करवा दिया है।