ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की कोटला पंचायत के राहुल धीमान बने एचएएस, पिता प्रदीप सिंह व माता शंकुतला देवी के घर जन्मे राहुल धीमान ने कोटला स्कूल से पास की थी दसवीं
हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कोटला पंचायत के राहुल धीमान एचएएस बन गए है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दिसंबर माह में घोषित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (मुख्य) परीक्षा (एचएएस) में राहुल धीमान ने 11वां स्थान हासिल किया था तथा अब जारी व्यक्तित्व परीक्षा के शेड्यूल में उन्हें एचएएस पद मिला है।
राहुल धीमान वर्तमान में चंबा जिला के ककीरा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। वर्ष 2000 में पिता प्रदीप सिंह व माता शंकुतला देवी के घर जन्मे राहुल धीमान ने 2014 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला से दसवीं की परीक्षा पास की थी तथा उसके बाद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलवार से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया।
राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां से वर्ष 2020 में उन्होंने सिविल में बीटेक की जनवरी 2022 में वे जल शक्ति विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता नियुक्त हुए। मार्च 2023 में हिमाचल प्रदेश पावर कॉपर्पोरेशन लिमिटेड में बतौर सहायक अभियंता पुनः अपनी सेवाएं शुरू की लेकिन राहुल धीमान के मन में कुछ और लक्ष्य था।
नौकरी के दौरान वह अन्य परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते थे, जिसके फलस्वरूप 26 मई 2023 को उनका चयन बतौर नायब तहसीलदार हुआ तथा अब उन्होंने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (मुख्य) परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें एचएएस का पद मिला है।
राहुल धीमान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता, अध्यापकों, दादा स्वर्गीय जर्म सिंह धीमान, दादी सवित्री देवी, ताया ओंकार धीमान, अवतार धीमान को दिया है।