--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

----Advertisement----

ज्वाली उपमंडल के अधीन ज्वाली वीट के लाहड़ू पंचायत मे मनसा माता मंदिर के नजदीक करीब 4 वर्षीय मृत तेदुंआ मिलने से इलाके मे दहशत का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह कुछ लोगों ने एक तेंदुआ को देखा और उसे देखकर सहम गए। बाद में इसकी सूचना वन विभाग जवाली को सूचित किया।

वन विभाग की टीम पूरे प्रबंध के साथ मौके पर पहुंची और उसे बेहोश करने के लिए गन शॉट किया गया। लेकिन जब पास जाकर देखा तो तेंदुआ मृत पाया गया।

तेंदुए के कंधे के पास एक गहरा घाव जख्म दिखाई दे रहा है जिसमें लोगों मे यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं तेंदुए को गोली लगी हो सकती हैं।

वंही वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव कब्जे में ले लिया है तथा तेंदुए को उपमंडलीय पशु चिकित्सालय ज्वाली में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ज्वाली वन परिक्षेत्र अधिकारी के बोल

इस बारे वन विभाग ज्वाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरव शर्मा ने बताया की तेंदुए के शव को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है, इस बारे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here