ज्वाली – ब्यूरो
जवाली: उपमंडल जवाली के अधीन राजकीय मिडल स्कूल ठंगर में मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति होने से पहले ही विवाद पैदा हो गया है।
ग्राम पंचायत फारियां के बाशिंदों ने इस संबन्ध में उपमंडलाधिकारी जवाली को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायतकर्ताओं स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष अंजू बाला सहित सुषमा देवी, रजनी देवी, अंजली कुमारी, सरोज बाला, सविता देवी, अश्विनी कुमार, कश्मीरा देवी, मीना कुमारी, बाबू राम, लक्ष्मी देवी, मनोज कुमार, सन्तोष कुमारी इत्यादि ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति को लेकर राजकीय मिडल स्कूल ठंगर के मुख्याध्यापक विकास व पंचायत प्रधान जीवन कुमार ने गुमराह किया है।
बताया कि मुख्याध्यापक विकास ने हमें कहा कि राजकीय मिडल स्कूल ठंगर में मल्टी टास्क वर्कर की वैकेंसी नहीं है जिसे रद्द कर दिया गया है।
हमने मुख्याध्यापक व पंचायत प्रधान के कहने अनुसार फार्म नहीं बनवाए लेकिन जब आवेदन को दो दिन का समय रह गया तो कह दिया कि मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन दो दिन में फार्म न बन पाने के कारण हम आवेदन से वंचित रह गए।
सुषमा देवी ने बताया कि मैं पंचायत प्रधान जीवन कुमार के पास फार्म पर हस्ताक्षर करवाने गई तो प्रधान ने मेरा फार्म फाड़ दिया और कहा कि आपको किसी अन्य स्कूल में रखवा दूंगा।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पंचायत प्रधान द्वारा दूसरे गांव की महिला को लाभ देने के लिए मुख्याध्यापक के साथ मिलकर यह षड्यंत्र किया।
उन्होंने कहा कि इसी कारण राजकीय मिडल स्कूल ठंगर में एकमात्र आवेदन ही भरा गया जिसका ही इंटरव्यू हुआ।
शिकायतकर्ताओं ने उपमंडलाधिकारी जवाली से मांग की है कि राजकीय मिडल स्कूल ठंगर में मल्टी टास्क वर्कर के परिणाम को होल्ड रखा जाए तथा कैंसिल करके दोबारा से आवेदन लेकर इंटरव्यू लिया जाए ताकि पात्र को लाभ मिल सके।
उन्होंने स्कूल मुख्याध्यापक व प्रधान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी गुहार लगाई है।
इस बारे में राजकीय मिडल स्कूल ठंगर की एसएमसी प्रधान अंजू बाला ने कहा कि स्कूल मुख्याध्यापक ने मुझे भी गुमराह किया है।
मुझे मुख्याध्यापक ने यही कहा गया था कि स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर की वैकेंसी रद्द कर दी गई है। जब आवेदन करने को दो दिन शेष बचे तो आवेदन करने को कह दिया।
कई लोग वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि इसे कैंसिल किया जाए व स्कूल मुख्याध्यापक तथा प्रधान के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
इस बारे में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है जिस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर मुख्याध्यापक व प्रधान ने गुमराह किया है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसिल करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक को लिखा जाएगा।