ज्वाली- अनिल छांगू
कांगड़ा जिला के ज्वाली तहसील से संबंध रखने वाले ई अरविंद सिंह राणा को बच्चों को 500 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए टीचमिंट ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफार्म ने गोल्ड एजुकेटर अवार्ड से नवाजा है।
अरविंद सिंह राणा ने बताया की उन्हें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बतौर शिक्षक बेहतरीन प्रदर्शन के लिए Teachmint संस्थान द्वारा प्रशस्तिपत्र और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
ई अरविंद सिंह राणा ने अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजिनियर कॉलेज सुंदरनगर से 2012 में पूरी की थी। उसके बाद से लगभग 10 वर्षों से कोचिंग के क्षेत्र में JEE और NDA/NA के बच्चों के लिए Mathematics के शिक्षक के रूप कार्य कर रहे हैं।