काँगड़ा – राजीव जस्वाल
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की अर्शिया चौधरी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेगी। चंबा में अंडर 12 ओपन चेस में उप विजेता रहने के साथ अशिया ने बंगलूर में 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है ।
अर्शिया के पिता अतुल ने बताया कि अर्शिया ने तीन मैच बड़े अंतराल से जीत लिए थे लेकिन अंतिम मुकाबला हार कर दूसरे स्थान पर संतोष करना पडा। इससे पहले मुंबई में हुई चेस प्रतियोगिता में भी दूसरे स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा ने अर्शिया को सकूल पहुंचने पर सम्मानित किया और होनहार छात्रा को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कोच दिनेश ने भी अर्शिया की हौसला अफजाई की। अर्शिया पिछले चार सालों से कई ट्राफियां जीत चुकी है ।