दुराना- राजेश कुमार
हिमाचल में आगामी चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान साधू राम राणा ने कहा कि हिमाचल में आगामी चुनावों में मतदाता पुराने घिसेपिटे मुद्दों को कोई तरजीह नहीं देने वाले हैं। क्योंकि सड़कें पुल हस्पताल स्कूल आदि पर्याप्त मात्रा में लगभग बन चुके हैं।
सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है जिसका हल किसी भी सरकार के बस की बात है नहीं। क्योंकि बेरोजगारी निरंतर बढ़ती हुई समस्या है इस का स्थाई हल किसी भी सरकार के बस की बात नहीं है जबकि हर चुनाव में सभी राजनीति दल बेरोजगारी को दूर करने की बात करते हैं लेकिन बेरोज़गारी चुनावी मुद्दा सिर्फ राजनीति दलों द्वारा बेरोजगारों को सब्जबाग दिखाकर वोट लेने का एक झिरिया है।
अतः अब बेरोजगार युवा भी इन नेताओं के रोजगार देने के वायदों पर विश्वास करना छोड़ चुके हैं। इसलिए पुराने मुद्दों के आधार पर नहीं बल्कि नए उज्वल चर्चित मुद्दों पर मतदाता वोट डालने की सोच रखने लगे हैं।
अतः इस आधार पर जो राजनीति दल हिमाचल में आगामी चुनावों में कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाली विधायकों की पैंशन योजना बंद करने एवं समिति भत्ते देने सहित किसानों के कर्ज माफ सस्ती बिजली सस्ती शिक्षा वे रोजगारी भत्ता देने का वायदा करेगा वहीं दल हिमाचल में सरकार बनाएगा।