जिला चंबा में विभिन्न स्थानों पर 3 से 7 मार्च तक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

--Advertisement--

निजी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 150 पद-अरविंद सिंह चौहान।

चम्बा – भूषण गुरूंग 

जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) द्वारा 3 से 7 मार्च तक जिला के विभिन्न स्थानों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें निजी कंपनी सिक्योरिटी एंड इटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड शाहतलाई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पद भरे जाएंगे तथा चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति चडीगढ़ व हिमाचल में की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 03 मार्च उप रोजगार कार्यालय चुवाडी़, 4 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) , 5 मार्च को उप रोजगार कार्यालय तीस्सा, 6 मार्च को पंचायत घर भरमौर व 07 मार्च को उप रोजगार कार्यालय डलहौजी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक तथा आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच से अधिक तथा न्यूनतम वजन 52 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही हैं।

उन्होंने बताया चयनित युवाओं को एक माह की प्रशिक्षण अवधि के उपरांत 15000 से 17000 रुपए वेतन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 11:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...