चंबा, 17 मार्च- भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को अग्रणी जिला में शामिल करने के लिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएं। वे आज विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
बैठक में रूरबान मिशन, ग्रामीण विकास, डिपॉजिट वर्क, राज्य योजना मद के तहत विभिन्न एजेंसियों को स्वीकृत किए गए कार्यों और वन अधिकार अधिनियम व वन संरक्षण अधिनियम के तहत की विस्तृत समीक्षा की गई । मुख्य सचेतक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 48 सड़क मार्गों के लिए एफसीए के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है । उन्होंने यह भी बताया कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत 15 विभिन्न कार्यों को स्वीकृति के लिए भेजा गया है ।
बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के उन्होंने दौरान राजकीय महाविद्यालय सियूंता के भवन निर्माण को लेकर जल्द सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य को माह में तक पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों , स्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण की प्रकृति का ब्यौरा भी रखा।
जल शक्ति विभाग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विक्रम सिंह जरयाल ने चुवाड़ी कस्बे के लिए निर्माणाधीन मल निकासी योजना के कार्यों में तेजी लाने को कहा । विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर ने बैठक में अगवत किया कि मल निकासी योजना के तहत लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।
कुंदेरा -ककीरा उठाऊ पेयजल योजना के तहत प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बहाव सिंचाई योजना चक्की खड्ड- रायपुर कूहल के निर्माण कार्य को माह मई तक पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्य सचेतक ने विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्ण किए जा चुके कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भटियात को सांसद निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने को भी कहा। उन्होंने गद्दी कल्याण बोर्ड से संबंधित एजेंडे में प्राथमिकता रखने के निर्देश भी दिए ।
बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जिला के प्रवेश द्वार हटली में बहुउद्देशीय पर्यटन सूचना केंद्र बनाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। कार्य योजना को व्यवहारिक रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग को कारवाही के लिए कहा गया है। इस दौरान पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समग्र शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा भी की गई।