हिमखबर डेस्क
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार ने 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की लांचिंग की थी, जिसमे लगभग 18 अलग अलग श्रेणी में कार्यरत कारीगरों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है जिसमे उन्हें 15 हजार तक का टूल किट व 2 लाख तक का 5%ब्याज पर लोन व अन्य कुछ फायदे दिए जायंगे।
इस योजना के लिए कांगड़ा जिला में भी आवेदन शुरु हो गए है जो की कॉमन सर्विस सेंटर/लोकमित्र के माध्यम से किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में सबसे पहले ग्राम पंचायत प्रधान का रजिस्ट्रेशन अर्थात केवाईसी अनिवार्य है ।
कॉमन सर्विस सेंटर ( सी एस सी ) के जिला प्रबंधक छुनकू राम ने ग्राम पंचायत प्रधानों से आग्रह किया है कि सभी अपनी पंचायत के लोकमित्र केंद्र से अपना केवाईसी करवाकर आई डी पासवर्ड बनवाएं। क्योंकि इस योजना में रजिस्टर्ड लाभार्थी को पंचायत प्रधान के माध्यम से ही वेरिफाई किया जाना है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र पारंपरिक व्यवसाय
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा योजना में निम्नलिखित पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगर और शिल्पकार इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्र होंगे :-
- कारपेंटर। (सुथार)
- नाव बनाने वाले।(बोट मेकर)
- अस्त्र बनाने वाले। (आरमोरर)\
- लोहार। (ब्लैकस्मिथ)
- ताला बनाने वाले। (लॉकस्मिथ)
- हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले। (हैमर और टूलकिट मेकर)
- सुनार। (गोल्डस्मिथ)
- कुम्हार। पॉटर)
- मूर्तिकार। (स्कल्पटर)
- मोची। (कॉबलर, शूस्मिथ)
- राजमिस्त्री। (मेसन)
- डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले। (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर)
- गुड़िया और खिलौने बनाने वाले। (डॉल एंड टॉय मेकर)
- नाई। (बार्बर)
- मालाकार। (गारलैंड मेकर)
- धोबी। (वाशरमैन)
- दर्ज़ी। (टेलर)
- मछली का जाल बनाने वाले। (फिशिंग नेट मेकर)
सी एस सी के जिला प्रबंधक छुनकू राम ने कहा कि इन सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों का रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर/लोकमित्र के माध्यम से फ्री में किया जाएगा ।
अत: उन्होंने इन सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों से आग्रह किया है कि वे सभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/लोकमित्र केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाएं।
उन्होंने जिला के सी एस सी संचालकों से भी आग्रह किया है कि सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों का रजिस्ट्रेशन करवाने में सहयोग करें।
भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा। योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना में 164 से ज़्यादा जातियों के 30 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड , पेन कार्ड , बैंक कॉपी , मोबाइल साथ में ले कर आये .