परागपुर- आशीष कुमार
जसवां परागपुर विधानसभा के अंर्तगत आज अबैध शराब पकड़ का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्यबाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। मामला देहरा पुलिस के अंर्तगत रिपोर्ट किया गया है। देहरा पुलिस ने 108 संतरा मार्ग अवैध शराब की पेटी लोहर भलबाल में दुकान से बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध दारू जम्बल नामक स्थान पर ठेके की है। जिसे लोहर भलवाल में दुकान में रखा गया था । यह कार्यवाही देहरा पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है।
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने बताया की पुलिस ने दो लोगो को ग्रिफ्तार किया है। आगामी जांच जारी है।