जवाली,माधवी पंडित
जवाली विधान सभा क्षेत्र में जवाली के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से कैहरियाँ चौक तक कांग्रेस पार्टी के विरोध में कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, कांग्रेस पार्टी शर्म करो, कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से माफी मांगो जैसे नारे लगाकर एक कांग्रेस पार्टी का पुतला लेकर रैली निकाली गई ।जिसे कैहरियाँ चौक पर जलाया गया । पुतले को जलाते समय भाजपा मंडल के अध्यक्ष उत्तम धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधान सभा सत्र के ऐतिहास में राज्यपाल के साथ धक्का मुक्की करने का कारनामा पहली बार हुआ ।जिससे देव भूमि शर्मसार हुई है ।
ऐसी घटिया किस्म की राजनीति हिमाचल की बात छोड़ो बल्कि देश की किसी भी विधान सभा सत्र मे देखने को नही मिली । ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अब्बल दर्जे की राजनीति से तो पहले ही हाथ धो लिया है तो अब शायद कांग्रेस पार्टी ने घटिया किस्म की राजनीति करके ऐतिहास रचने की ठान ली है । धीमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता लोग अगर राज्यपाल के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते है तो जनता क्या उम्मीद कर सकती है ।जागो जनता जागो ।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश बाजवा, पूर्व चेयरमैन जवाली तिलक रपोतरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, विपन शर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु वाला, महामंत्री सलोचना देवी, राज कुमारी, अमिता देवी, पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, प्रवक्ता जतिंदर सिंह व राजेश्वर हैप्पी, प्रधान वरिंदर गुलेरिया, प्रधान राजेश कुमारी, प्रधान नीतीश कुमार, प्रधान जीवन कुमार, प्रधान कैप्टन रमेश पनाल्थ, तरसेम, विनोद अत्री, शुभम चौधरी, प्रवेश कुटलैहडिया, एससी मोर्चा अध्यक्ष राजू, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश गोल्डी, सुलक्षण शर्मा, राजिंदर कौंडल, अश्वनी चौधरी इत्यादि मौजूद रहे ।