जवाली, माधवी पंडित:-
टेरो कांफिरेन्स सीजन-2 की आयोजक गीतांजलि शर्मा द्वारा चंडीगढ में कांफिरेन्स का आयोजन करवाया गया जिसमें करीबन 100 ज्योतिषियों ने भाग लिया। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा को गीतांजलि शर्मा व चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा द्वारा ज्योतिष क्षेत्र में सरहानीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा इससे पहले अंर्तष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर भी ज्योतिष क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित हो चुके हैं। पंडित विपन शर्मा के सम्मान से जवाली में खुशी की लहर है। इस मौके पर अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजीव शर्मा, रोहित शर्मा, मदन गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।