जवाली, माधवी पंडित
उपमंडल जवाली के अधीन पांडवों द्वारा निर्मित मिनी हरिद्वार किनारे होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय बैसाखी मेले को जवाली प्रशासन द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते रद्द कर दिया गया है। जवाली का जिला स्तरीय बैसाखी मेला पिछले साल की भांति इस साल भी कोरोना की भेंट चढ़ गया।
एसडीएम जवाली कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा मेलों के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया है जिसके चलते जिला स्तरीय बैसाखी मेला जवाली को भी रद्द किया गया है। जवाली में 13-14 अप्रैल को जिला स्तरीय बैसाखी मेला आयोजित होता है जोकि पिछले दो सालों से कोरोना की भेंट चढ़ता आ रहा है।