जल्द रिलीज़ होगा हिमाचली गाना ” पाणी… रैहमत रब्ब दी “

--Advertisement--

दरकाटी, शिबू ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लेखक एवम गीतकर सुरेश कौंडल जो राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ में टी जी टी अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं का दूसरा हिमाचली गाना ” पाणी ..रैहमत रब्ब दी ” बहुत ही जल्द रिलीज़ होने जा रहा । जिसे बहुत प्रतिभाशाली हिमाचली युवा गायक ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है । और काँगड़ा जिले के नामी स्टूडियो मुस्कान स्टूडियो ने इस गाने का फिल्मांकन किया है ।

इस गाने के गीतकार एवम निर्देशक सुरेश कौंडल ने बताया कि यह गाना पृथ्वी पर बढ़ती पानी की समस्या को लेकर बनाया गया है । पानी पृथ्वी पर जीवन का आधार है , जल है तो कल है लोगों को पानी के संरक्षण और महत्व का संदेश जन जन तक पहुंचना इस गाने का मुख्य लक्ष्य है । इस गाने को अपनी आवाज़ देने वाले युवा गायक गौरव शहज़ादा अभी मात्र 21 वर्ष के हैं और घर से बहुत निर्धन परिवार से हैं परन्तु बहुत प्रतिभाशाली हैं।

उन्होंने बताया कि सुरेश कौंडल जी ने उन्हें गायन के लिए प्रोत्साहित किया और हर सम्भव सहायता करने की कोशिश की । अब उन्हें इस प्रकार के सार गर्भित गाने गाने में बहुत आनंद आ रहा है । उन्होंने बताया कि आज कल के युवा अधिकतर ढ़ोल की थाप पर थिरकने वाले गानों को ज्यादा पसंद करते हैं । बहुत कम लोग सारगर्भित गानों को पसंद करते हैं, परंतु युवाओं को प्रकृति के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी अब उन्हें सोचना होगा कि जल , पेड़ पौधों जैसे प्राकृतिक संसाधनों का कितना महत्व है ।

इस बीच सुरेश कौंडल जी समाज के बीच पानी के संरक्षण और महत्व का संदेश जनजन तक पहुंचने का प्रयत्न कर रहे हैं और इनके संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न कर रहे हैं जो एक बहुत प्रशंसनीय कार्य है । गौर तलब है कि सुरेश कौंडल जी ने गानों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अलख जगाई है । इससे पहले भी उन्होंने पेड़ों को बचाने और पेड़ लगाने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए ” इक बूटा सबना लाणा ” नाम से पहाड़ी गाना लिखा और अभिनीत भी किया था जिसे हिमाचली युवा गायक गौरव शहजादा ने ही अपनी आवाज दी थी जो सोशल मीडिया धूम मचाए हुए है ।

अब तक इस गाने को भी सैंकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं । आशा है उनका आने वाला गाना ” पानी ..रेहमत रब दी ” भी लोगों को बहुत पसंद आएगा । गानों के माध्यम पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देने की इस मधुर पहल को ले कर सुरेश कौंडल की सराहना की है ।और बेसब्री से आने वाले गांने का इंतज़ार कर रहे हैं आशा है ये गाना मई माह में ही रिलीज़ हो जाएगा ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...