300 लीटर अवैध शराब को मौके पर नष्ट करके मामला दर्ज किया गया
नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
पुलिस चौकी नगरोटा सुरियाँ के तहत जरोट में चौकी प्रभारी माधोराम के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक नगरोटा सुरियाँ के साथ लगते जरोट में एक व्यक्ति के घर पर टीम ने दविश दी। जिसमे 10 हजार मिलीलीटर अवैध तैयार शराब लाहन को कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने तकरीबन 300 लीटर लहान शराब के ड्रम जिसे पुलिस टीम दोबारा मौके पर ही नष्ट किया गया। आरोपी की पहचान असलम 29 वर्षीय पुत्र परवीन कुमार निवासी जरोट तहसील ज्वाली के रूप में हुई है।
वहीं डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज है।उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।