--Advertisement--

इंदौरा – शम्मी धीमान

----Advertisement----

इंदौरा के मंड क्षेत्र में पोंग डैम से अधिक पानी छोड़ देने के कारण खेतों में पानी भरने से मक्का धान और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है लगातार 13 दिन से चल रहे पानी से भारी मात्रा में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है।

जिसका की पूरा आंकलन तो पानी उतरने के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन मंड क्षेत्र का किसान अपनी इस बर्बादी से बेहद चिंतित है।

बाड़ प्रभावित किसानों ने सरकारों के प्रति गिला शिकवा है कि आज तक इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई भी सरकार इस समस्या का स्थाई हल करने में नाकाम रही है। लोगों ने बताया कि व्यास नदी को चैनेलाइज करना प्रमुख मुद्दा अभी तक किसी भी सरकार के द्वारा हल नहीं किया गया है।

बरहाल बाड़ प्रभावित लोग अभी भी भारी कठनाइयों का सामना करने पर मजबूर है तथा डैम से छोड़ा गया पानी लगातार अभी भी मंड का जीवन अस्त व्यस्त कर रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here