काँगड़ा – राजीव जस्वाल
आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमानाबाद के प्रांगण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से बनाया गया। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य एकता गौतम ने की, इस शुभ अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, उनके साथ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पूनम कटोच, योग गुरु मनोहर प्रभाकर, ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप, अनिल कोटी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया, पूरे साल में जितनी भी पाठ्य सहगामी क्रियाएं हुई, उनका विवरण कार्यक्रम में रखा गया बच्चों को हर क्षेत्र में भाग लेने के लिए पारितोषिक भी दिए गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने नशे से दूर रहने के लिए एक लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया। बच्चों के अभिभावकों तथा आए हुए सभी मेहमानों को जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी अध्यापकों एवं प्राध्यापकों ने बच्चों की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।