व्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक ASI समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं, 6 से 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। \
शहीद हुए पुलिस जवानों में सहायक उपनिरीक्षक रामूराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य हुई।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और 6 से 7 नक्सलियों को मार गिराया।
घटना को लेकर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।’