बकलोह – भूषण गुरुंग
आज अंतिम दिन में चौदह गोरखा ट्रेनिग सेंटर सबाथु के बिर्गेड कमांडर आरएस राणा और सेंटर के सुबेदार मेजर विनोद गुरूंग जी के अगुवाई मे सभी चतुर्थ गोरखा राइफल और सभी यूनिट के जवानों ,जैसीओ अधिकारियों और पाचो यूनिट के धर्म गुरुओं के द्वारा आज सुबह पहले अपने कुल के देवी माता काली के मंदिर मे जो की 1886 गोरखा राइफल के सुबेदार मेजर कुलपति गुरूंग द्वारा इसका स्थापना किया गया था। जो आज भी उसी जगह साक्षात विराजमान है ।
आज इस प्राचीन मंदिर में हर वर्ष की तरह चतुर्थ गोरखा राइफल के जवानों जैसीओ,और सभी बड़े अधिकारियों के द्वारा देवी माता को याद करते हुए हवन पूजन किया गया। सभी यूनिटों के द्वारा अपने अपने यूनिट से लाए गए झंडा चढ़ाया गया।
उसके बाद उसी के ऊपर सील हिल स्थित पहाड़ी के ऊपर 2008 में चौदह गोरखा सेंटर के और 15 आरआर के द्वारा बनाया गया गुरु गोरखनाथ मंदिर में चौदह गोरखा राइफल के सेंटर कमांडेंट आर एस राणा औऱ सेंटर के सुबेदार मेजर विनोद कुमार गुरूंग के अगुवाई मे बाबा जी को दूध दही और गगा जल के साथ नहलाया गया।
बाबा जी को नया वस्त्र हवन पहनाकर हवन पूजन किया गया। बाद में रोट काट कर आरती उतारी गई उसके बाद स्थानीय महिलाओ के द्वारा भजन कीर्तन के बाद सभी लोगों को बाबा जी प्रसाद बाटा गया इस मौके में समस्त जनता के लिये लंगर का आयोजन किया गया ।
इस मौके में सभी फ़ौज के पदाधिकारियों और गणमान्य लोग मौजूद थे। कल 3/4जी आर को छोड़कर सभी यूनिट के लोग अपने यूनिटों में चले जायगे।अगले शनिबार को माँ संसारी का पूजा अर्चना करने के बाद अपने यूनिट को चले जायगे।