भांबला – नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चौक ब्राडता में तारा देवी के कटे हुए घास के ढेर को आग लग गई ! आग के कारणों का पता नहीं चल पाया।
तारा देवी ने पंचायत प्रधान योग राज शर्मा तथा वार्ड सदस्य रीना पालसरा से इस बारे सुचना दे दी है , और उचित मुआवजे की अपील भी की है। तथा आग के कारणों का पता लगा कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
लगभग 7 हजार पुलीयां घास की थी तथा इस घास की कीमत लगभग 35 हजार रुपए तक आकिं गई है। पंचायत प्रधान योगराज शर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वह इस विषय पर एसडीएम कार्यालय सरकाघाट बात करेंगे।