चुवाड़ी/चम्बा – भूषण गुरुंग
चुवाड़ी क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रतीक नाग मंढौर जातर मेले का आगाज हो गया। त्रिमथ के नाग मंदिर से बुधवार शाम को नाग मंढौर महाराज के गुर साजो सामान पंक्ति में नाग मंढौर मंदिर कुठेहड पहुंचे। इस दिन समस्त कुठेड के लोग नाग मंढौर को लेने के लिए बड़ी उत्सुकता के साथ नंगे पांव जाते हैं। इसमें छोटे बच्चे तथा बुजुर्ग भी शामिल रहते हैं।
इस दौरान चुवाडी कस्बा नाग मंढौर महाराज के जयघोष के साथ गूंज उठा। कस्बा वासियों ने धूप डालकर नाग महाराज से आशीर्वाद लिया। बता दें कि क्षेत्र के आराध्य देव महाराज नाग मंढौर मंदिर कुठेड में आठ जातर मेले लगते हैं। इन जातर मेलों में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु शीष नवाकर नाग महाराज का आशीर्वाद लेते हैं। इन जातरो में नाग महाराज के गुर क्षेत्र के मौसम के अलावा मोजूद लोगों की मनोकामना को लेकर भविष्यवाणियां करते हैं।
कुडणू पंचायत प्रधान कर्मचंद के बोल
उधर कुडणू पंचायत के प्रधान कर्मचंद का कहना है नाग मंढौर महाराज की पहली कि जातर मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ है जातर मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।