नई एक्सरे मशीन के लिए विभाग ने आरंभ की टेंडर प्रक्रिया, 10 लाख से नई एक्सरे मशीन खरीदकर की जाएगी स्थापित
चुवाड़ी – अनिल संबियाल
भटियात विधानसभा क्षेत्र की 55 पंचायतों को सिविल अस्पताल चुवाड़ी में ही अब एक्सरे की सहूलियत मिलेगी। जिला चिकित्सा अधिकारी चंबा ने पोर्टेबल एक्सरे मशीन चुवाड़ी अस्पताल में स्थापित करने के आर्डर जारी किए हैं। पोर्टेबल एक्सरे मशीन स्थापित होने से मरीजों को टांडा, नूरपुर या पठानकोट का रुख करने से निजात मिलेगी।
इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल अस्पताल चुवाड़ी में नई एक्सरे मशीन स्थापित करवाने को लेकर अपने स्तर पर टेंडर प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। करीब 10 लाख से नई एक्सरे मशीन खरीदी जाएगी। जैम पोर्टल पर नई एक्सरे मशीन को लेकर टेंडर अपलोड किया जाएगा।
सिविल अस्पताल चुवाड़ी में मरीजों को एक्सरे की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में मरीज 300 रुपये खर्च कर बाहर निजी क्लीनिकों में एक्सरे करवाने के लिए मजबूर हैं। अस्पताल में पिछले सात माह से एक्सरे की मशीन खराब पड़ी है। अस्पताल में 30 साल पुरानी एक्सरे मशीन है जो अब संचालित नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजनगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र से एक्सरे मशीन को चुवाड़ी अस्पताल में स्थानांतरित करने की योजना थी लेकिन, राजनगर स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले परिक्षेत्र के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के निर्णय का विरोध करने के बाद एक्सरे मशीन को चुवाड़ी अस्पताल स्थापित नहीं करवाया गया।
बहरहाल, अब चुवाड़ी के लोगाें की ज्वलंत समस्या का समाधान करने के लिए पोर्टेबल एक्सरे मशीन को अस्पताल में स्थापित करवाया जाएगा। इसके अलावा नई एक्सरे मशीन अस्पताल में स्थापित करवाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर के बोल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर ने बताया कि चुवाड़ी अस्पताल में पोर्टेबल एक्सरे मशीन स्थापित करवाई जाएगी। इसके बाद दस लाख बजट से नई एक्सरे मशीन अस्पताल के लिए खरीद कर स्थापित करवाई जाएगी।