धर्म नेगी, चुराह
चुराह के नकरोड में कुछ लोगो ने कारोबारी पर हमला कर दिया। करोबारी का कहना है कि हमले में उप प्रधान भी शामिल है। पीड़ित करोबारी ने विश्व हिन्दू परिषद् के साथ मिलकर उपायुक्त्त चंबा को इस संबध में कारवाई करने के लिए ज्ञापन सोंपा है।
कारोबारी प्रेम सिंह का कहना है कि वहां के स्थाई क्षेत्र के लोगो ने उनकी दूकान व लोक मित्र केंद्र को उखाड़ दिया है। हमले के दौरान कारोबारी कि पत्नी भी घायल हुई है और साथ ही उन्हें जिन्दा जलाने कि कोशिश भी कि गई है।
हमले में उपमण्डल का उप प्रधान शामिल है। ऐसे में उन्होंने उपप्रधान को बर्खास्त करने के साथ कड़ी कारवाही की मांग की है।
उपायुक्त डी सी राणा ने मामले को देखते हुए जाँच के आदेश शुरू कर दिए हैं। यह भी कहा है कि जाँच के दौरान दोषी पाए जाने बाले ब्यक्तियो के खिलाप कड़ी करवाई की जाएगी। आगमी कारवाही अग्रेषित है।