परागपुर- आशीष कुमार
पिछले कई रोज से रोजाना सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत वायरल हो रही है कि हिमाचल प्रदेश को चार जिले सुंदरनगर, पालमपुर, महासू और रामपुर मिले हैं जो कि आधारहीन व मनगढ़ंत बात है । यह जानकारी उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपने सोशल फेसबुक पेज से दी है ।।
हिमाचल प्रदेश में जिले बनेंगे या नहीं यह फेसबुक या सोशल मीडिया निर्धारित नहीं करेगा। यह एक लोकतांत्रिक सरकार द्वारा एक प्रक्रिया के द्वारा होने वाला कार्य है ना कि चोरी छुपे इस तरह घोषणा करने मात्र से जिला बन जाते है ।
आगे उद्योग मंत्री ने लिखा में अपने गृह क्षेत्र देहरा की प्रबुद्ध जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब भी इस तरह का कोई विषय आएगा तो सरकार के समक्ष आपकी आवाज बन कर अवश्य इस विषय को सही लोगों के समक्ष व उचित स्थान पर उठाया जाएगा।