ऊना- अमित शर्मा
ऊना जिले के गांव धमांदरी में एक चलती हुई गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि जैसे ही गाड़ी में आग लगने का पता चला तो चालक ने एकदम से गाड़ी सड़क के साइड में लगा दी और नीचे उतर गया तथा इसकी जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। अग्निशमन केंद्र ऊना की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गाड़ी का इंजन व शीशे हुए क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह पुत्र दुनी सिंह निवासी होशियारपुर (पंजाब) धमांदरी में कुछ कार्य के लिए आया हुआ था। जब वह गाड़ी चला रहा था तो अचानक गाड़ी ने आग पकड़ ली। आग से गाड़ी का इंजन व शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में अनेक स्थानों पर गाडिय़ों में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं।
आग की घटना में 4 लाख का नुक्सान
फायर ऑफिसर नितिन धीमान ने बताया कि धमांदरी में गाड़ी को आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काफी नुक्सान होने से बचाया है। इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

