चम्बा- भूषण गूरुंग
जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार रात्रि को जिला चम्बा के विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम द्वारा द्वारा होटल स्लिवर ऑक के नजदीक बौखंरीमोड़ पर नाकाबंदी के दौरान महबूब पुत्र मुहम्मद शफी गांव लखांण डाक चरोडी तहसील चुराह जिला चम्बा व उम्र 46 साल की गाडी नम्बर एचपी 01सी-1483 की तलाशी के दौरान कुल 1.248 कि0 ग्रा0 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई।
जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है।
दूसरे मामले में एसआईयू की टीम द्वारा द्वारा ईंन्ड नाला नामक स्थान पर नाकाबंदी के दौरान छन्नु पुत्र हीरा गांव गुहेल डाक झुलाणा तहसील व जिला चम्बा व उम्र 58 साल से तलाशी के दौरान कुल 451 ग्राम चरस/ भांग बरामद की गई।
जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है।