चम्बा- भूषण गुरुंग
प्रदेश में हो रही भरी बारिश और बर्फ़बारी से प्रदेश में सभी इलाके जहां पर बर्फ़बारी होती है वो सभी यातायात के लिए ठप हो चुके है। ऐसे में चम्बा जिला प्रशासन ने चम्बा के रुख करने वाले लोगो के लिए यातायात के जरुरी दिशा निर्देश दिए है। जिससे कि चम्बा जाने वाले सुखद यात्रा के आनंद ले सके। तो आइये जानते है चम्बा आने के लिए किस रास्ते का उपयोग करे।
सड़क की स्थिति:
1. डलहौजी-खज्जियार रोड सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद है।
2. बनीखेत-डलहौजी रोड केवल 4*4 (4WD) वाहनों के लिए खुला है।
3. पठानकोट-चंबा सड़क यातायात को सभी वाहनों के लिए नैनीखड्ड और गोली से समलेउ होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है।
4. बनीखेत के आसपास बर्फ के कारण चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत फिसलन भरा है।
सभी को सलाह दी जाती है कि यदि वास्तव में आवश्यक हो तो ही यात्रा करें।