चम्बा, धर्म नेगी
लोक निर्माण विभाग ने सड़के बनाने का ठेका जहा एक तरफ ठेकेदारों को दे रखा है उसी के मद्देनज़र जसौरगढ़ ठेकेदार ने बड़ा कारनमा कर दिया है। मामला जसौरगढ़ की सड़क निर्माण का है जहा आज ही लुक डल रही है और आज ही वो लुक उखड गई। इस चलते दियोला और जसौरगढ़ स्थाई लोग इस काम से संतुस्ट नहीं है। हालांकि यह ठेका 4 लाख और 5 लाख के बिच हुआ है.
आज ठेकेदार अपने काम का कारनमा नहीं देख रहे हैं. सब लोगो का कहना है की यह काम गलत हो रहे है. फिर भी ठेकेदार के सर की जू तक नहीं हिलती. ऐसे ठेकेदार का काम बंद होना चाहिए .