चम्बा, भूषण गुरुंग
आज अंतिम पाचवे दिन में सभी चतुर्थ गोरखा राईफल के जवानों, जेसीऔ सहिवान और सभी यूनिट के धर्मगुरुओ द्वारा माता काली के मंदिर में 15 आर आर के सीनियर जेसीऔ सूबेदार विकास राना के अध्यक्षता में पंडित रविश कुमार द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।
सुबह माता काली को नहलाने के बाद उनको नया वस्त्र धारण करवाया गया उसके उपरांत ध्वजा रोहन किया गया ।उसके बाद सभी यूनिट के जै सीओ साहिवान और यूनिट के धर्म गुरुओ द्वारा पूरे मंत्रो उच्चारनो के साथ हवन पूजन किया गया। उसके मा की आरती के साथ सभी ने मा का प्रसाद ग्रहण किया।
गौर है कि हर साल सभी चतुर्थ गोरखा राईफल के जवान और अधिकारी लोग 17 अप्रैल को देश के किसी भी कोने मे हो अपने अपने कुल देवी,गुरू गोरखनाथ,और सभी यूनिट की रक्षा करने वाली माँ काली का पूजा करने जरूर पहुचते है। कल सभी यूनिट के जवान अपने अपने यूनिट के लिये प्रस्थान हो जायगे।