गुरुवार सुबह पीजीआई चंडीगढ़ से इलाज के बाद घर आ रहे बिट्टू पुत्र मान सिंह निवासी जुंगराहर को बंजली से जुंगराहर तक 10 किलोमीटर तक डंडों से बंधी कुर्सी में बैठाकर पहुंचाया गया।
चुराह – धर्म नेगी
हिमाचल प्रदेश के चंबा में बरसात के कारण बंद पड़ी सड़कों से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसा ही मामला चुराह उपमंडल में सामने आया। गुरुवार सुबह पीजीआई चंडीगढ़ से इलाज के बाद घर आ रहे बिट्टू पुत्र मान सिंह निवासी जुंगराहर को बंजली से जुंगराहर तक 10 किलोमीटर तक डंडों से बंधी कुर्सी में बैठाकर पहुंचाया गया।
इस दौरान सड़क पर गिरी चट्टानों और मलबे के ढेरों को पास करना पड़ा। इससे मरीज और परिजनों की सांसें अटकी रहीं। भूस्खलन के कारण कल्हेल-बंजली-चरोड़ी-जुंगराहर सड़क 15 दिन से बंद है। सड़क नहीं खुलने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि शीघ्र सड़क को बहाल करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करवाई जाए।
नरेश कुमार, योगराज, याकूब खान, लतीफ, कुलदीप, प्रकाश चंद, अंबिया राम ने बताया कि कल्हेल-बंजली-चरोड़ी-जुंगराहर मार्ग भूस्खलन से बंद पड़ा है। जिस कारण भावला, चरोड़ी और करेरी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बहाल न होने से विद्यार्थियों की भी समस्याएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होकर नीचे नाले में समा चुकी है। थलांण नामक स्थान पर सड़क का नामोनिशान तक नहीं बचा है।
करेरी पंचायत के पूर्व प्रधान बशीर दीन ने बताया कि बंजली से आगे जुंगराहर तक सड़क बीते 15 दिन से बाधित पड़ी है। गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से इलाज कर पहुंचे मरीज को परिजनों ने जान पर खेलकर घर तक पहुंचाया। उन्होंने प्रशासन से मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग उठाई है।
दो दिन में बहाल कर दी जाएगी सड़क
इस बारे जब जोगेंद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग तीसा से बात कि तो उन्होंने बताया कि छह किलोमीटर सड़क बहाल कर दी गई है। सड़क को खोलने के लिए विभागीय मशीनरी मौके पर लगी हुई है, दो दिन में इसे बहाल कर दिया जाएगा।