चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के पुलिस चौकी गैहरा के दायरे में एक बोलेरो कैंपर हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा बिते दिन देर रात का बताया जा रहा है। जब पुलिस चौकी गैहरा को फोन के माध्यम से सूचना मिली की एक बोलेरो गाड़ी एचपी 73 3467 कुथर-मोरौर मार्ग पर गड्डा नाले में लुढ़क गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को खाई से रेस्क्यू किया और प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए धारा 337, 279 के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के घायल हुए चालक की पहचान जगदी चंद पुत्र बुट्टा राम निवासी मेडी पियूरा के रूप में हुई है।