ब्यूरो – रिपोर्ट
चंडीगढ़ पुलिस ने सेना के दो जवानों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों सुखना लेक पर घूमने के लिए आए थे। गिरफ्तार हुए तीनों हरियाणा के जिला जींद के गांव बरोदा के रहने वाले हैं।
दोनों फौजी अपने एक दोस्त को चंडीगढ़ घूमाने लाए थे। इनकी पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार, 35 वर्षीय विरेंदर कुमार और 24 वर्षीय नवीन के तौर पर हुई है। इसमें सुनील कुमार और विरेंदर कुमार सेना के जवान हैं। तीनों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले हैं।
तीनों सुखना लेक पर पहुंचे और बोटिंग के लिए एक बोट बुक की। तीनों दोस्त बोट में सवार होकर झील के बीचों बीच पहुंच गए। तीनों बोट के अंदर ही शराब पीने लग गए। पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया।
इसके बाद तीनों को जीएमएसएच-16 में मेडिकल के लिए ले जाया गया, लेकिन इस दौरान इनकी बहस पुलिस कांस्टेबल अनील के साथ हो गई। पुलिस कांस्टेबल अनील ने आरोप लगाया कि तीनों ने उसके साथ मारपीट की और धमकियां भी दी।
पुलिस के अनुसार सेना का जवान सुनील कुमार चंडीमंदिर और विरेंदर कुमार पठानकोट में पोस्टेड है। दोनों इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं और गांव से दोस्त नवीन के साथ चंडीगढ़ घूमने पहुंचे थे। तीनों बुधवार की शाम 5.30 बजे सुखना लेक घूमने आए थे।
इस दौरान बोटिंग करते हुए तीनों बोट के अंदर ही पैग लगाने लगे। एक कर्माचारी की नजर तीनों पर पड़ी और उसने बोटिंग अथारिटी को इसकी सूचना दी। अथारिटी की तरफ से तुरंत शिकायत सुखना पुलिस चौकी को दी गई।
इसके बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों को काबू कर जीएमएसएच-16 में मेडिकल करवाया। इस दौरान कांस्टेबल अनील से मारपीट करने, धमकी देने का आरोप है।
गैर जमानती धाराओं के तहत केस
सेक्टर-3 थाना पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा पंजाब पुलिस एक्ट 2007, 332, 353, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। इसमें धारा 353 सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने के तहत गैरजमानती धारा लगी है।
तीनों को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों सेना के जवानों के बारे में उसके अधिकारियों को भी सूचना भेजी जाएगी।