लंज – निजी संवाददाता
आज चंगर संघर्ष समिति की वैठक का आयोजन चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया ने पिछले कल जयराम ठाकुर द्वारा लंज सीएचसी के भवन के लिए पैसा मंजूर करने व एक करोड का बजट डालने के लिए व स्टाफ मुहेईया करवाने व चंगर क्षेत्र में माॕडल केरियर सेंटर खोलने की घोषणा करने के लिए मंत्री सरवीण चौधरी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश चंद, रामलाल व दशहरा कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, गंघर्व सिंह, रणजीत सिंह वग्गा, वीडीसी मेंवर प्रीतम सिंह,भीखम सिंह, रजत कुमार आदि मौजूद रहे।