ज्वाली – शिवू ठाकुर
पुलिस के रचित चक्रव्यूह में आए दिन नशा तस्कर फंसते जा रहे हैं, लेकिन नशा माफिया मानने का नाम नहीं ले रहा है। इसी चक्रव्यूह में जिला पुलिस ने ढसोली निवासी रजत कुमार पुत्र सुभाष चंद के रिहायशी मकान से 7.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस को नशे का कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रजत कुमार के घर की तलाशी लेते हुए 7.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने रजत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भविष्य मे भी नशे की अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, वहीं ढसोली के ग्रामीणों द्वारा उक्त परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की रुपरेखा तैयार की जा रही है।