घरों से निकलने वाला बाथरूम व रसोई का गन्दा पानी रास्ते पर फेंक रहे लोग

--Advertisement--

राहगीरों का कीचड़ व बदबू में पैदल चलना हुआ मुश्किल, बोले,लोगों ने सरकारी रास्ते पर कर रखा अवैध कब्जा।

कोटला – व्यूरो रिपोर्ट

ज्वाली उपमण्डल की पंचायत त्रिलोकपुर के बार्ड 3 में रास्ते की खस्ता हाल होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। स्थानीय वासी नरेश कुमार सहित ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते के साथ लगते घरों बाथरूम व रसोई से निकलने वाला गन्दा पानी सड़क पर छोड़ दिया है जिससे रास्ते पर चलना दुश्वार हो गया है।

सड़क पर आ रहे गंदे पानी की वजह से रास्ते मे कीचड़ व बदबू जैसे हालात बन गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा रास्ते को अवैध कब्जा कर रोक लिया गया है। जिस पर 2020 में निशानदेही हुई व उक्त घरों के मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन प्रसासन ने उसके आगे कोई कार्यवाही नहीं की।

उन्होंने बताया कि रास्ते पर लोगों द्वारा फैंके जा रहे गंदे पानी की शिकायत पंचायत प्रधान से भी की गई लेकिन पंचायत प्रधान भी अनसुना कर देते है। जब लोगों को बोले तो लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस गंदगी भरे रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने एसडीएम ज्वाली डीसी काँगड़ा से मांग की है कि इस रास्ते को ठीक करने व लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी पर रोक लगाई जाए। ताकि इस रास्ते पर चलने वाले लोगों को गंदगी से निजात मिल सके।

पंचायत प्रधान के बोल

इस बारे में पंचायत प्रधान दुर्गादास से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रास्ता निर्माण हेतु सेंक्शन हो गया है। जब इसका निर्माण होगा तब साथ लगते घरों को जल निकासी पाइप डालने के लिए बोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे हेतु निशानदेही के लिए भी विभाग को लिखा जाएगा।

एसडीएम के बोल

इस बारे में एसडीएम ज्वाली विचित्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन अगर कोई घरों का गंदा पानी रास्ते पर फेंकता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही का प्रावधान पंचायती राज एक्ट में है और पंचायत प्रधान उस व्यक्ति पर कार्यवाही कर सकते है। अगर मेरे पास ऐसी शिकायत आती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...