भलाड – शिबू ठाकुर
विकास खंड नगरोटा सूरियां के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत भलाड में सोमवार को पंचायत प्रधान मंगल सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में मुख्य एजेण्डा कैच दे रेन कार्यक्रम पर चर्चा , हर घर पोषण त्योहार कार्यक्रम के बारे चर्चा त्रेमासिक आय-व्यय पारित करने पर चर्चा की गई और इस ग्रामसभा में सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोरम को पूरा किया।
वहीं लोगों ने पंचायत प्रधान मंगल सिंह के समक्ष मांग रखी कि जिसमें आईआरडीपी की संख्या 25 है। जिसको बढ़ाकर 50 तक कर दी जाए । जिससे गरीब परिवार को इसका फायदा मिल सके।
इस मौके पर प्रधान मंगल सिंह, उपप्रधान संध्या देवी, ग्राम सचिव विजय गुलेरिया समस्त वार्ड सदस्य मौजूद रहे।