भलाड, शिवू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलाड की वेटरनरी को आज तक अपना भवन नहीं मिल पाया है और जिस भवन में वेटरनरी चल रही है उसकी हालत खस्ता है इससे यहां पर पशुपालकों को नाममात्र ही सुविधाएं मिल पा रही है हालांकि भवन निर्माण को लेकर काशी राम ने 1कनाल भूमि सरकार के नाम 2002 में कर दी थी.
इसके बावजूद भी भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ विभाग द्वारा यदि यहां पर वेटरनरी भवन का निर्माण किया जाता है तो पशुपालकों को काफी सुविधा मिलेगी इसके लिए जमीनी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
क्या कहते है ग्राम पंचायत भलाड के प्रधान मंगल सिंह
उन्होंने कहा कि 1साल पहले ही वेटरनरी की फाइल लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में जमा करवा दी थी. साथ ग्रामीणों ने सरकार से मांग की वेटरनरी भवन का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए ताकि पशुपालकों को दिक्कत पेश न आए।
जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के एक्सन जगतार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस दे रहे हैं एक सप्ताह का टाइम देंगे नहीं काम शुरू किया तो 15 दिन के वाद टेडर द्वारा लगाएंगे।

