जितेंदर ने सुख को हराकर माली की कुश्ती पर किया कब्जा।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल सीमा के साथ लगती चंगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दबुड में कुशती दंगल आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के लगभग 250 पहलवान शामिल हुये।
फाईनल मुकाबला जतिंदर और सुख के बीच करवाया गया। फाइनल कुशती मुक़ाबले में जितेंदर ने सुख को हराकर माली की कुश्ती पर कब्जा किया। आयोजकों द्वारा जितेंदर को 11000 रुपये व उपविजेता सुख को 10000 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सरपंच जसवंत सिंह कैप्टन बहादुर सिंह, लाज राम, लाली दास, जरनैल सिंह, जीत राम, हरजिंदर कैप्टन, बहादुर सिंह, रतन फोजी, विजय कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।