--Advertisement--

ग्राम पंचायत जयहर एवं धार टिकरी में लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

----Advertisement----

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

उपमण्डलीय निर्वाचन कार्यालय पच्छाद द्वारा विधानसभा क्षेत्र 55-पच्छाद के लिए गठित स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत जयहर एवं धार टिकरी में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।

प्रातः 11:00 बजे स्वीप टीम ने ग्राम पंचायत जयहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं दोपहर बाद पंचायत धार टिकरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाया।

स्वीप नोडल अधिकारी दिनेश कुमार तथा सहायक नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जो लोग 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष के हो गए हैं वह 4 मई तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होनें बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है।

उन्होंने सभी लोगों से 1 जून के दिन वोट डालने की भी अपील की। इस दौरान उपस्थित जन समूह को मतदान गीत के व ऑडियो क्लिप के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here