धर्मशाला- राजीव जस्वाल
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(जिला परिषद) राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत जिला परिषद कांगड़ा द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को आवंटित 18.33 करोड़ राशि बारे चर्चा की गई।
बैठक में 15वे वित्तायोग की योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा की गई। एडीसी नेे कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत पंचायतों के विकास के लिए दी गई राशि खर्च कर कार्याें में तेजी लाएं। एडीसी ने समस्त तकनीकी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे 31 मार्च, 2022 तक लगभग 60 प्रतिशत राशि का व्यय करना सुनिश्चित करें ताकि केन्द्र सरकार से अगली किस्त हेतू दावा प्रस्तुत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्य करते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाए। एडीसी ने लम्बित विकास कार्यों के प्राकलन शीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। बैठक के उपरांत एडीसी द्वारा समस्त सहायक अभियंताओं को कार्य हेतू लैपटॉप वितरित किये गये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विकास खंडों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।